रवि शास्त्री पर बोले अनिल कुंबले- खिलाड़ी से पहले जरूरी टीम हित

0

भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने का बाद बुधवार को पहली बार अनिल कुंबले मीडिया से मुखातिब हुए. जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले कुंबले बंगलुरु में टीम के प्रैक्टिस सेशन शुरू होने से पहले बोल रहे थे. इस दौरान वो टीम की तैयारी, कप्तान की भूमिका और पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री पर भी बोले.

कुंबले ने कहा, ‘टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में जीत दर्ज की थी. हम एक बार फिर जीत के लिए उतरेंगे. हम टीम को इसके लिए तैयार करेंगे. कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करेगा.’

‘जिम्मेदारियों का पता है मुझे’
कुंबले ने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं कोच हूं. मुझे अपनी जिम्मेदारी बखूबी पता है. टीम में भरपूर प्रतिभा है. जीत या हार जो भी हो टीम प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जब मैं खिलाड़ी था तो सोचता था कि अपनी बॉलिंग का कप्तान मैं खुद हूं. टीम की बॉलिंग खेमें को ये बताउंगा. उसी सोच के साथ टीम की मदद की जरूरत. मैं जानता हूं कि कोच की भूमिका बैकग्राउंड में रहने की है. मैं उसे जरूरी सलाह देता रहूंगा. सबसे बड़ा सम्मान. अपेक्षाओं को समझता हूं. जो भी जरूरत पड़ी, करने की कोशिश करूंगा.

कुंबले को बॉलिंग कोच की जरूरत?
कुंबले खुद गेदबाज रहे हैं और भारत की ओर से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम मौजूद है. इसके बावजूद उन्होंने टीम के साथ एक तेज गेंदबाजी कोच को जोड़े जाने की जरूरत पर जोर दिया. हालांकि उन्होंने फिलहाल खुद मैनेज करने की बात कही.

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी कोच के विकल्प पर विचार कर रहा हूं. देखते हैं यह कैसे संभव होगा. फिलहाल तो मैं ही मैनेज करूंगा. कुछ समय के बाद तेज गेंदबाजी कोच को देखूंगा.’

ईशांत लीड करेगा
बतौर कोच टीम इंडिया से जुड़ने के बाद बुधवार को अनिल कुंबले ने टीम के साथ स्वागत बैठक की. कुंबले ने ईशांत शर्मा को धुरंधर बॉलर बताते हुए कहा कि वो बॉलिंग अटैक की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ईशांत बॉलिंग का नेतृत्व करेगा. अपने घर में वेस्टइंडीज की टीम बेहद मजबूत है. हमारी टीम इसके लिए तैयार है.’

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के साथ बात करना अच्छा होगा. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लौटना बेहद खास है. वर्तमान टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ खेला भी हूं.’

‘कोई कोच परमानेंट नहीं होता’
इसके बाद कुंबले ने शास्त्री के विषय पर बातें कीं. कुंबले ने कहा कि शास्त्री ने अपने कार्यकाल में बेहद अच्छा काम किया. कुंबले ने कहा, ‘मेरे समय की तुलना में टीम फील्डिंग में बेहद अलग है. मैं उन लोगों में था जिसने सबसे पहले शास्त्री को कॉल किया. उन्होंने बेहद शानदार काम किया. बात हेड कोच की नहीं है यह टीम को आगे ले जाने का विषय है.’

कुंबले ने आगे कहा कि मेरे बाद भी कोई और यहां आएगा. उन्होंने कहा, ‘कोई भी कोच टीम से सबसे बेहतर प्रदर्शन चाहता है. हमारी चाहत है कि हम सभी फॉर्मेट में दूसरी टीमों पर हावी पड़ें. उन्होंने मुझे बधाई दी और मैंने उनसे कहा कि ये एक शानदार टीम है. मैं यहां पर स्थाई कोच नहीं हूं. मेरे बाद भी कोई और आएगा.’

‘ड्रॉप किए जाने का अनुभव भी है’
कुंबले ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों को साथ मिलाकर चलना है. यह जरूरी है. ऐसा नहीं है मैं अपने समय में लगातार खेलता रहा. कभी मुझे भी ड्रॉप किया गया. मुझे सबसे ज्यादा महत्व दिए जाने और ड्रॉप किए जाने दोनों का अनुभव है. कोच के लिए खिलाड़ियों से संवाद जरूरी, उन्हें ये बताना जरूरी कि वो टीम का अहम हिस्सा हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here