रवी फसलों में प्राप्त पानी का सही सदुपयोग हो – आयुक्त

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |आयुक्त चम्बल संभग श्री शिवानन्द दुबे ने कहाकि रवि फसलों को ध्यान में रखते हुये तीनों में जिलो में पानी की बहुत आवश्यकता होगी। सिंचाई विभाग के अधिकारी ऐस प्रयास करें कि जो भी पानी प्राप्त होता है उसे वयर्थ ने होने से पानी सददुपयोग हो। ये निर्देश उन्होने गत दिवस चम्बल संभाव में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।

आयुक्त श्री दुवे ने कहा कि अवर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुये पलेवा के अलावा रवी फसल के लिए एक पानीऔर मिलेगा। किन्तु पलेवा का पानी अब 1 अक्टूबर के स्थान पर अब 5 या 6 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक मिलेगा। उन्होने कहा कि सिचाई विभाग नहरों में पानी आने पर समय रहते खरपतवार की सफाई कराली जावे। उन्होने कहा कि कृषकों को सलाह दी जावे कि वे कम पानी में पैदा होने वाली फसलों की बुवाई करें। आयुक्त ने कहा कि यह भी ध्यान दिया जाये कि पहला पानी टेल से प्रारंभ हो और अगला पानी एक पानी नियमानुसार आवश्यकतानुसार दिया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here