राजनीति में शामिल होने वालों का सम्मान नहीं: रवीना टंडन

0

अपने 25 साल के करियर में कई सामाजिक मुद्दों पर आवाज बुलंद कर चुकीं एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि उन्हें को-स्टार गोविंदा और शत्रुघ्न सिन्हा के विपरीत राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि अब इसमें कोई सम्मान नहीं बचा है.

आने वाली फिल्म ‘मंत्र – द मदर’ की शूटिंग पूरी कर चुकीं रवीना का मानना है कि राजनीति उनके लिए नहीं है. रवीना ने यहां गुरुवार को फिल्म के सेट पर कहा, ‘राजनीति? नहीं अभी नहीं. आप जानते हैं, यहां तक की जब आप दुनिया में फर्क लाना चाहते हैं, मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से अच्छे लोग इन सबमें नहीं हैं.’

राजनीति में शामिल होने की दिलचस्पी नहीं होने के बारे में रवीना ने बताया, ‘लगभग 10 साल पहले, यहां उच्च अधिकारियों या अधिकारियों के लिए सम्मान हुआ करता था, लेकिन आज आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं कि किस तरह जाने माने राजनीतिज्ञ खुले आम एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं, उनका कोई सम्मान नहीं है.’ देश में महिलाओं के प्रति अपराध पर रवीना ने कहा कि महिलाओं के साथ हुए अपराधों में किशोर मामलों में अधिक वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा, ‘कुछ देश ऐसे हैं जहां किशोर की उम्र अभी भी 18 वर्ष है, ज्यादातर देशों में इसे कम कर 14 या 18 कर दिया है, लेकिन हम अभी इसी पर अटके हुए हैं.’

रवीना की फिल्म ‘मंत्र – द मदर’ के रिलीज होने की तारीख तय होना बाकी है.

Previous articleबढ़ती जा रही है उम्र और नहीं मिल रहा मनचाहा जीवनसाथी तो ये उपाय करेंगे मदद
Next articleशासक नहीं सेवक मानता हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here