राजनीति से संबंधित मामलों में हम असुरक्षित महसूस करते हैं: अजय देवगन

0

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन का कहना है कि राजनीति से संबंधित मामलों में हम असुरक्षित महसूस करते हैं और राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शिवाय के प्रमोशन में व्यस्त हैं ।यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज की जाएंगी। इसी दिन करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी प्रदर्शित होने जा रही है जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भूमिका निभाई है। एक राजनीतिक पार्टी की ओर से ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज न होने देने की धमकी मिली थी।

आपको बता दें कि उनका कहना है कि बॉलीवुड राजनीति से डरा-सहमा रहता है, क्योंकि अगर कोई शख्स किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ कुछ बोलता है, तो उसकी फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया जाता है। जब राष्ट्रवाद की बात आती है तो मैं देश के साथ खड़ा हूं, लेकिन जब राजनीति की बात आती है तो बॉलीवुड के लोग डर जाते हैं। यदि आज आप किसी समूह के खिलाफ कुछ कहते हैं तो आपकी फिल्म रोक दी जाएगी और कुछ गलत जरूर होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति से संबंधित मामलों में हम असुरक्षित महसूस करते हैं। राष्ट्रवाद के बारे में मुझे नहीं लगता कि हम (बॉलीवुड) बंटे हुए हैं। हम राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। अजय देवगन को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां धर्म कभी मुद्दा नहीं बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here