राजस्व वसूली में तेजी लायें सभी अधिकारी – कलेक्टर श्री सिंह

0

बुरहानपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि शासन का सर्वाधिक ध्यान वसूली पर हैं। वसूली में भू-राजस्व, नामांतरण, सीमांकन, अवैध खनिज उत्खनन, आबकारी जैसे विषय शामिल हैं। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, आगामी बैठक में समस्त वसूली की जानकारी एक्सल शीट पर तैयार करके लायें। पटवारी हर सप्ताह तहसील कार्यालय में आयें और अपने साथ संबंधित ग्रामों की नामांतरण पंजी संबंधी रिकार्ड भी साथ लायें। मोबाइल गिरदावरी की प्रगति अभी बहुत कम हैं। इसे प्राथमिकता से शत-प्रतिशत तक पूरा करें तथा राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 30 सितम्बर तक समस्त खसरा व खतौनी की नकलें संबंधितों को प्राप्त हो जायें।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि नामांतरण के प्रकरण बहुत कम हैं। साथ ही कहा कि राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों को भी पोर्टल पर दर्ज करवायें। अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उन गांवों में जायें जहां पर राजस्व दल सर्वे कर चुके है। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, नेपानगर एसडीएम श्री काशीराम बडोले, एसडीएम बुरहानपुर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here