राजस्व सेवाओं की आम जनों तक सर्व सुलभता हो-कमिश्नर

0

अनुपपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |राजस्व सेवाओं की आम जनों तक सर्व सुलभता हो तथा आमजन को राजस्व मामलों खसरा, खतौनी, बी-1, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े, इस दिशा में शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा संकल्पबद्ध होकर शहडोल संभाग की अंतिम सीमाओं पर स्वयं उपस्थित होकर मामलों की तलाशी के साथ ही समीक्षा की जा रही है। शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखंड के बसखली, पथरौड़ी, बेलियाछोट आदि ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होकर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी, संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन, एसडीएम कोतमा श्री बी.डी. सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी श्री डी.एस. राव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण में कमिश्नर श्री शर्मा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से संतुष्ट नजर आए। कलेक्टर श्री अजय शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में लंबित राजस्व प्रकरणों के लिए चलाए गए अभियान के परिणामस्वरूप अब तक कोतमा तहसील अंतर्गत 4500 नामांतरण किए जा चुके हैं। इसी तरह जिलेभर में राजस्व अमले द्वारा 10 हजार नामांतरण प्रकरणों का निपटारा किया गया है। कमिश्नर श्री शर्मा ने राजस्व अमले को मैदानी क्षेत्र में सक्रिय रहकर सतत् रूप से राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि राजस्व अमले के द्वारा राजस्व प्रकरणों का अध्ययन कर कार्यवाही की जाय जिससे कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रह सके। आपने कहा कि खसरा, खतौनी, बी-1, फौती नामांतरण, बंटनवारा आदि के प्रकरण का निराकरण त्वरित गति से निराकृत किए जांय, अन्यथा जिम्मेदार राजस्व अमले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here