राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश, दे सकते हैं इस्तीफा !

0

बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू की बैठक के बाद राजभवन का रुख किया है। नीतीश राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने पहुंचे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश या तो राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे या तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की सिफारिश करेंगे।

बुधवार की शाम अचानक बिहार से नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिलने लगा है। दोपहर में आरजेडी की बैठक के बाद लालू और तेजस्वी यादव, दोनों ने ही दावा किया था कि महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है। लालू ने तो यहां तक कहा था कि उनकी नीतीश कुमार से बात होती रहती है और उन्होंने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा है, लेकिन कुछ ही घंटे में तस्वीर बदल गई।

आरजेडी की बैठक खत्म होने के बाद शाम करीब पांच बजे जेडीयू की बैठक शुरू हुई। बैठक खत्म होते ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मन बना लिया। सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक में यह साफ हुआ कि कड़े फैसले लेकर अब संदेश देने का वक्त आ गया है। हालांकि कुछ ही देर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि नीतीश कुमार क्या फैसले लेने वाले हैं।

Previous articleजस्ट‍िन ने कैंसल किया पर्पज वर्ल्ड टूर, भारत में दर्शकों को बना चुके उल्लू
Next articleबाथरूम में अपने पार्टनर के साथ नहाने से होते हैं ये फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here