राज्यमंत्री श्री पाठक ने किया दुगाड़ी नाला पुल का निरीक्षण

0

कटनी  – (ईपत्रकार.कॉम) |मंगलवार को प्रातः प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक दुगाड़ी नाला पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के समय नगर निगम के अधिकारी साथ थे। राज्यमंत्री श्री पाठक ने दुगाड़ी नाला पर नये पुल के निर्माण तक प्राथमिकता पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होने महापौर एवं आला अधिकारियों को फोन लगाकर मोबाईल पर सतत् फॉलोअप करते हुये पुलिया का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। अपने विजिट में राज्यमंत्री श्री पाठक ने वैकल्पिक मार्ग की संभावनाओं को भी तलाशा। निगम अमले के साथ उन्होने निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात पर कलेक्ट्रेट के पास दुगाड़ी नाले पर बनी पुलिया की मिट्टी धसकने की खबर गत दिवस सामने आई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। पुलिया से मिट्टी धसकने की खबर सही पाए जाने के बाद नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को सुधार कार्य के निर्देश भी दिए थे। जिसके बाद आज सुबह खुद मौके पर पहुंचकर राज्यमंत्री श्री पाठक ने भी इसका निरीक्षण किया। साथ ही महापौर शशांक श्रीवास्तव से बात की। वहीं पुलिया में जल्द से जल्द सुधार के आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।

Previous articleराजस्‍व प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर
Next articleकार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए-मंत्री श्री सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here