राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा

0

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार मुखर्जी ने कोविंद का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। त्रिपाठी बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने तक वहां का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

2015 में नियुक्त किए गए थे बिहार के राज्यपाल

कोविंद को कल राजग का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसके बाद वह पटना से नई दिल्ली आ गए थे और रात में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने आज राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें 8 अगस्त, 2015 को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 16 अगस्त 2015 को उन्होंने कार्यभार संभाला था। कोविंद के 23 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है और मतगणना 20 जुलाई को होगी।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में निवेश प्रस्तावों पर हुई चर्चा
Next articleरोज करें योग – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here