राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया स्वच्छता का संदेश

0

छतरपुर – ईपत्रकार.कॉम |सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। नगर पालिका छतरपुर द्वारा भी एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन तक राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा का संदेश पहुंचाना था। दौड़ में नपा के स्टॉफ सहित विभिन्न विभागों तथा स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों तथा एनसीसी के छात्रों ने सहभागिता की। एकता दौड़ बस स्टैण्ड स्थित फब्बारा चौक से प्रारंभ होकर चौक बाजार होते हुए डाकखाना पहुंची। नपा द्वारा दौड़ के सहभागियों को स्वच्छता अभियान पर आधारित कैप उपलब्ध कराए गए तथा स्वच्छता ही सेवा का संदेश के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए जागरूक रहने की अपील की गई।

कार्यक्रम में महिला समूहों की भी सहभागिता रही। एकता दौड़ का समापन डाकखाना चौराहा पर समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने उपस्थिजनों को एकता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में एसपी विनीत खन्ना, जिपं सीईओ हर्ष दीक्षित, एडीएम डी.के. मौर्य, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह तथा नपा सीएमओ हरिहर गंधर्व सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here