रिलायंस जिओ के साथ ओप्पो ने की पार्टनरशिप

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 सितंबर को टेलीकॉम मार्केट में धमाके के साथ जियो लॉन्च किया था. इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि 31 दिसंबर तक यह 4G फ्री डाटा देंगे और यही चीज इसे ऐतिहासिक भी बनाता है.

अब रिलायंस जिओ के साथ चाइनीज हैंडसेट कंपनी ‘ओप्पो’ ने इसके ‘वेलकम ऑफर’ के लिए पार्टनरशिप की है. इस स्कीम के तहत ओप्पो के F1, F1 Plus, F1S, A37 और Neo 7 मॉडल्स इस साल के अंत तक फ्री डाटा देंगे.

दरअसल जिओ सिम को लेकर यह कंप्यूजन है कि क्या यह सिम सभी तरह के स्मार्टफोन्स में काम करेगा. हम आपको बता दें कि रिलायंस ने 90 दिन के अनलिमिटेड कॉल्स और 4G यूजर्स के लिए फ्री हाई-स्पीड ब्रोडबैंड ट्रॉयल्स के लिए 20 से अधिक ब्रॉन्ड्स के साथ पार्टनरशिप कर लिया है.

जिनमें सोनी, सेन्सुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग , माइक्रोमैक्स, पेनासोनिक, एसस, टीसीएल, एलकेटल, एचटीसी , इनटैक्स, जयोनी, कार्बन, लावा और ले-इको का नाम प्रमुख है. जिनके पास ये फोन हैं वो रिलायंस डीजिटल स्टोर जाकर जिओ सिम ले सकते हैं.

Previous articleGalaxy A9 Pro (2016): 6 इंच की एचडी स्क्रीन और 5,000mAh बैट्री वाला फोन
Next articleउरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद, DGMO ने बताया- हमलावरों के पास से मिला पाकिस्तानी सामान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here