रिलायंस रिटेल के मुनाफे में 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का कर पूर्व लाभ 17.5 फीसदी बढ़कर 235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का कर पूर्व मुनाफा कमाया था.

रिलायंस रिटेल विस्तार की राह पर
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि रिलायंस रिटेल का आलोच्य तिमाही का कारोबार 20.7 फीसदी से बढ़कर 5,781 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो इससे एक साल पहले की अवधि के दौरान 4,788 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल मुनाफे वाले विस्तार की राह पर है और वित्त साल के दौरान उसने राजस्व में 23 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की.

रिलायंस के देशभर में 3,245 स्टोर्स
वित्त वर्ष 2015-16 में रिलायंस रिटेल का कर पूर्व लाभ 13.64 फीसदी से बढ़कर 891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 784 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 22.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21,612 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 17,640 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी रिलायंस फ्रेश, रिलायंस सुपर और रिलायंस हाइपर जैसे फार्मेट का परिचालन करती है. देश के 532 शहरों में कंपनी के 3,245 स्टोर हैं.

Previous articleमध्यप्रदेश में 2000 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे
Next articleलंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये न्यायाधीश के खाली पद पर नियुक्ति की जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here