रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर म्यांमार का उत्पीड़न क्षेत्रीय संघर्ष को भड़काने में समर्थ है-संयुक्त राष्ट्र

0

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने कहा है कि रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर म्यांमार का उत्पीड़न क्षेत्रीय संघर्ष को भड़काने में समर्थ है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जीद राद अल-हुसैन ने सोमवार को इंडोनेशिया में इस बात को दोहराते हुए कहा कि हो सकता है रोहिंग्या के खिलाफ हिंसक अभियान के दौरान नरसंहार और जातीय सफाई की कार्रवाई हुई हो. इसके चलते करीब 10 लाख लोग पलायन कर पड़ोसी बांग्लादेश चले गए.

अल-हुसैन ने कहा,‘क्षेत्र की सुरक्षा पर संभावित गंभीर प्रभाव के साथ म्यांमार को बेहद गंभीर संकट का सामना करना पड़ा. अगर रोहिंग्या संकट से धार्मिक पहचान पर आधारित व्यापक संघर्ष भड़कता है तो आगामी विवाद गंभीर चेतावनी का कारण बन सकते हैं.’ बता दें कि वह इंडोनेशिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

बता दें कि दुनिया में सबसे प्रताड़ित अल्पसंख्यक समुदाय में से एक म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों को माना जाता है. इनकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह जिस भी देश में शरण ले रहे हैं, वहां उन्हें हमदर्दी की बजाय आंतरिक सुरक्षा के खतरे के तौर पर देखा जा रहा है.

Previous article6 फरवरी 2018 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleबच्चों का रिश्ता पक्का करने से पहले जरूर ध्यान दें ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here