रोहित शर्मा बोले, आगे भी जारी रहेगी आक्रामकता

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में 10 मैचों में से आठ जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की चाहत है कि उनकी टीम हर मैच में आक्रामकता के साथ खेले। रोहित ने सोमवार को 37 गेंदों में 56 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए मुंबई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दिलाई और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया।

अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम आक्रामकता के साथ खेलना चाहते हैं और अंकतालिका में टॉप पर रहना चाहते हैं। यहां टूर्नमेंट खत्म नहीं हो जाता। हमें एक साथ एक टीम के तौर पर खेलते रहना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘एक अच्छी बात यह है कि हम अभी तक आत्मसंतुष्ट नहीं हुए हैं। हम मैच का अंत अच्छे से करना चाहते हैं और आज हमने वैसा ही किया।’ रोहित ने कहा कि लीग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है ऐसे में विकेट पर समय बिताना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर विकेट पर समय बिताना अच्छा लगा। मैंने अपने क्षेत्र चुने और वहां अपने शॉट खेले। वानखेड़े में आपको अपने शॉट की अहमियत पता चलती है। मेरी कोशिश गैप ढ़ूढने की थी।’

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने शुरुआत में कुछ विकेट खो दिए थे। लक्ष्य का पीछा करने पर रोहित ने कहा, ‘अंत में यह काफी करीबी मैच हो गया था, लेकिन हम जानते थे कि विकेट अच्छा है और हमें अंतिम ओवर मैच खत्म करने के लिए मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हम आखिरी ओवर में जीते। इस प्रारुप में सबसे अहम है लगातार विकेट लेते रहना और हम यह निरंतर करते आ रहे हैं।’

Previous articleरिजल्ट के बाद बच्चों को डिप्रेशन से रोकें
Next articleचम्बल एक्सप्रेस-वे- बनेगा श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले की जीवन रेखा -श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here