लक्ष्मी जी का अपमान करता है घर में पड़ा ये सामान, तुरंत हटा दें

0

घर में रखी गई तुच्छ से तुच्छ वस्तु में भी सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है। जिसका प्रभाव परिवार में रह रहे सभी सदस्यों पर पड़ता है। घर में पड़ा कुछ सामान ऐसा भी होता है, जिसे घर में रखने से धन की देवी लक्ष्मी जी का अपमान होता है। घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तुएं कबाड़ होती हैं और कबाड़ से घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इसलिए घर में कबाड़ होना शुभ नहीं होता। अलक्ष्मी को ऐसी चीजें अपनी ओर आकर्षित करती हैं तुरंत हटा दें घर से ऐसी चीजें-

  • तिजोरी में मां लक्ष्मी धन के रूप में वास करती हैं। इसके ऊपर घरेलु उपयोग में आने वाला कोई भी सामान न रखें।
  • घर के स्टोर रूम और बाथरूम के समीप मंदिर न बनाएं।
  • घर में बंद या खराब पड़े बिजली के उपकरण एवं घड़ीयां नहीं रखनी चाहिए। इससे अच्छा समय भी बुरे दौर में परिवर्तित हो जाता है।
  • घर में सुबह-शाम मंदिर में दीपक लगाएं। दीपक का महत्त्व है कि दीपक के अन्दर जो घी या तेल होता है वो हमारी वासनाएं, हमारे अंहकार का प्रतीक है और दीपक की लौ के द्वारा हम अपनी वासनाओं और अंहकार को जला कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
  • बैड के नीचे कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • पूर्वजों की तस्वीरें पश्चिम-दक्षिण दिशा में लगाएं।
  • बैड रूम में रात को सोते समय जूठे बर्तन न रखें। इससे रूपए-पैसे और सेहत से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
  • मूर्तियां छोटी और कम वजनी ही बेहतर होती हैं। अगर कोई मूर्ति खंडित या क्षतिग्रस्त हो जाए तो उसे तुरंत पूजा स्थल से हटा कर कहीं बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
Previous articleमैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन..
Next articleएक क्लिक में पढ़े 16 जनवरी 2018 की बड़ी और चर्चित खबरें