लक्ष्मी प्राप्ति के लिए कुछ खर्च किए बिना घर में करें इन परंपराओं का पालन

0

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बहुत सारी एेसी परंपराएं हैं जिनको अपने जीवन में अपनाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। आज की पीढ़ी इन परंपराओं को वहम या पुरानी सोच मान कर इनका पालन नहीं करती तभी तो पति-पत्नी दोनों के कमाने के बावजूद भी घर में सुख-समृद्धि नहीं होती अौर न ही बरकत आती है।

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए कुछ खर्च किए बिना घर में करें इन परंपराओं का पालन

1. अपनी कमाई का दसवंद गरीबों में दान करें।

2. घर को साफ-सुथरा रखें, सामान बिखरा हुआ नहीं होना चाहिए।

3. हर रोज घर में धूप, दीप, अगरबत्ती अौर कपूर जलाना चाहिए। इनके धुंए से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में खुशहाली आती है।

4. प्लेट में जूठा खाना नहीं छोड़ें अौर न ही जूठन फैलाएं।

5. प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। शरीर को गंदा न रखें।

6. घर पर बनी पहली रोटी गाय को अर्पित करें।

7. झाड़ू को कभी पैर न लगाएं उपयोग करने के बाद उसे छुपा कर रखें।

Previous articleफेसबुक की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, रोजाना इतनी देर ऑनलाइन रहते हैं लोग
Next articleसुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, दिल्ली में कल से डीजल टैक्सी बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here