लापरवाह अधिकारी कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

0

सिवनी – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री गोपाल चन्द्र डाड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर श्री व्ही.पी. द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी श्री हर्ष सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई श्री कमलेश्वर चौबे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घंसौर श्री आई.जी. खलको साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सी.एम हेल्पलाईन के बिना अटेन्ड किये उच्च लेबल मे प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा कर ऐसे 493 लंबित प्रकरणों की संख्या पर नाराजगी व्यक्त की तथा ऊर्जा विभाग, किसान कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, पंचायती राज एवं राजस्व, वन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकरियों को संबंधित लापरवाह अधिकारी/कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने जिला अधिकारियो को चेताते हूए कहा कि कोई भी प्रकरण बिना अटेन्ड के दूसरे लेवल मे न जावे। प्रकरण में समुचित कार्यवाही कर फालोअप अनिवार्यत: दर्ज करे। ऐसे लम्बित प्रकरण जिनमें नियमानुसार कार्यवाही करना संभव नही उन्हें फोर्स क्लोज करवाये।

बैठक मे उन्होंने समस्त अधिकारियों से प्रेरणा संवाद के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया कि 17 जनवरी से 24 जनवरी तहत जिस जिला अधिकारियों को विद्यालयों में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है वह अनिवार्यत: अपनी उपस्थिति निहित विद्यालय मे दे। शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए चलायी जा रही मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना, मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की संपूर्ण जानकारी देकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माण कार्य करने वाले विभागाधिकारयों को निर्देश दिये कि सभी 10 करोड़ की लागत के अन्दर के लोकार्पण, शिलन्यास कार्य को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समारोहपूर्वक संपन्न कराया जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण में गति लाई जाये। साथ ही गृहप्रवेश कार्यक्रम स्थापित जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किये जावे।

कलेक्टर श्री डाड ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की सौभाग्य योजनान्तर्गत जिले के ग्रामों में पहुंचकर शिविर का आयोजन कर शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन लगाये जाने के निर्देश दिये।