लास वेगास के हमले में 50 लोगो की हुई मौत, 200 से अधिक घायल

0

अमरीका के लास वेगास में म्यूजिक कॉसर्ट में गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है। इस गोलीकांड में 50 लोगों की मौत हो गई और 200 अधिक घायल हो गए थे। वहीं, अमरीका की खूफिया एजेंसी FBI ने आतंकी संगठन के इस दावे को नकार दिया है। उधर, स्थानीय पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर की।

इस्लामिक स्टेट समूह की प्रचार एजेंसी ने कहा कि ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ISIS का दावा है कि स्टीफन पैडॉक ने हाल ही में इस्लाम कुबूल किया था. इसके अलावा पता चला है कि स्टीफन पैडॉक जुआ खेलने का शौकीन था, कई बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में पकड़ा भी गया था. यही नहीं, हमलावर स्टीफन पैडॉक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था लेकिन FBI ने आईएसआईएस के दावों को नकार दिया। FBI अधिकारियों के मुताबिक, मरने वाला शख्स का आतंकी संगठन से कोई रिश्ता नहीं है।

Previous articleप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना के लिए स्वीकृत की 30 करोड़ की राशि
Next articleजब-तक छूआ-छूत और भेदभाव रहेगा तब-तक गांव तरक्की नहीं करेगा-विधायक श्री दांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here