लुई नोर्टन डि माटोस की कोचिंग वाली टीम प्रशंसा की हकदार है-स्टीव कूपर

0

भारत के जज्बाती प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इंग्लैंड अंडर-17 टीम के कोच स्टीव कूपर ने आज कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप काफी सफल रहा जो किसी जूनियर टूर्नामेंट में नहीं हुआ है। अपने सभी तीनों मैच गंवाने के बाद भारत ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया लेकिन कूपर ने कहा कि लुई नोर्टन डि माटोस की कोचिंग वाली टीम प्रशंसा की हकदार है। कूपर ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि नतीजे उनके हक में नहीं रहे लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन पर गौरवान्वित होना चाहिए। कोच को बधाई।

उन्होंने सचमुच काफी प्रभाव छोड़ा। भारत ने जैसा प्रदर्शन किया, उन्हें उस पर गौरवान्वित होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने खिलाडिय़ों को कहा कि शुरूआती मैच निश्चित रूप से देखो। घरेलू देश के प्रति सम्मान दिखाओ और देखो कि उन्हें इस स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और उनका अनुभव शानदार रहा।’’ कूपर ने कहा, ‘‘उन्होंने सचमुच अच्छा काम किया। मैंने उनके (सीनियर कोच) स्टीफन कांस्टेनटाइन के साथ मुंबई में तैयारियों के तहत कुछ समय व्यतीत किया। ’’

Previous article14 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसाप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here