लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो एक्स 4 किया लॉन्च

0

लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन मोटो एक्स4 लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार रंग और डिजाइन के साथ आता है। एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले इस फोन की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। हालांकि इसके महंगे वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये होगी। यह फोन सुपर ब्लैग स्टेर्लिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री सोमवार की मध्य रात्री से शुरू कर दी जाएगी।

मोटो एक्स4 के स्पेसिफिकेशन
moto x4 में 52. इंच का फुल एचडी एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 ऑक्टा-कोर एसओसी, 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम, एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। 3 जीबी रैम की कीमत 20,999 रुपये होगी, वहीं 4 जीबी रैम के वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये होगी।

डुअल रियर कैमरा
मोटो एक्स4 में पीछे की तरफ दो कैमरा के सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल डुअल ऑटोफोकस सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर दिया गया है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Previous article14 नवम्बर 2017 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleपद्मावती’ को लेकर विवाद, ट्रेलर दिखाने पर करणी सेना ने की तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here