लड़कियां क्यों पहनती है पैरों में बिछिया, फायदे जान के हैरान रह जाएंगे..!

0

ई-पत्रकार-हिंदू और मुस्लमान दोनों धर्म की महिलाएं शादी के बाद पैरों में बिछिया पहनती हैं, इसे शादी का प्रतीक चिन्ह माना जाता है। बिछिया पहनने का धार्मिक महत्व तो है ही इसके साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। हम आपको यहां बिछिया पहनने के वैज्ञानिक महत्व के बारे में बता रहे हैं…..

विज्ञान के अनुसार पैरों के अंगूठे की तरफ से दूसरी अंगुली में एक विशेष नस होती है जो गर्भाशय से जुड़ी होती है। यह गर्भाशय को नियंत्रित करती है और इसे स्वस्थ रखती है। बिछिया के दबाव से रक्तचाप नियमित और नियंत्रित रहता है, सही तरीके से रक्त संचार होने के कारण महिलाओं को तनाव से मुक्ति मिलती है। बिछिया मासिक-चक्र को नियमित करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है।

दोनों पैरों में चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं को बहुत लाभ होता है, चांदी विद्युत की अच्छी संवाहक मानी जाती है। धरती से प्राप्त होने वाली ध्रुवीय ऊर्जा को यह अपने अंदर खींचकर पूरे शरीर तक पहुंचाती है, जिससे महिलाएं तरोताज़ा महसूस करती हैं।

Previous articleअगर विंड चाइम घर में लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान
Next articleअगर आप जा रहे हैं प्रपोज करने, तो पहले ध्यान रखें ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here