वर्तु का यह फोन अाप खरीदेंगे तो हेलीकॉप्टर से होगी डिलीवरी

0

लग्जरी फोन बनाने वाली कंपनी वर्तु ने सिग्नेचर कोबरा नाम का नया लिमिटेड एडिशन फोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 2.3 करोड़ रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री ऑनलाइन जेडी पोर्टल के जरिए होगी। ये एक फीचर फोन है। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी पहली बार हेलीकॉप्टर से होगी।

फोन को सिर्फ 10 हजार रपए देकर बुक किया जा सकता है। इसके बाद पूरी पेमेंट देकर फोन खरीदा जा सकेगा। फोन के फीचर्स का अभी खुलासा नहीं किया है। कंपनी के मुताबिक इस फोन की सिर्फ 8 यूनिट ही बनाई जाएंगी। चीन के एक अखबार के मुताबिक चीन में सिर्फ एक ही फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को फ्रांस की ज्वैलरी डिजाइन करने वाली कंपनी बॉचेरॉन ने बनाया है। फोन में कोबरा डिजाइन में 439 रूबी लगाए गए हैं। फोन में लगे कोबरा की 2 अांखों में पुखराज लगाया गया है। इस फोन में 388 कलपुर्जे हैं और इसको ब्रिटेन में एसेंबल किया गया है।

Previous articleभारतीय महिला बॉक्सरों को मिला विदेशी कोच
Next articleसंगकारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 5वां शतक जमाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here