वाहन रैली और स्लोगन्स से दिया पूरे बड़वानी को मतदान का संदेश

0

बड़वानी – ईपत्रकार.कॉम |शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार संचालित की जा रही मतदाता जागरूकता विषयक सेंस गतिविधियों में आज कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों के माध्यम से वाहन रैली निकालकर बड़वानी नगर में मतदान की प्रेरणा दी गई। करीब तीस युवाओं का यह दल दोपहर बारह बजे कॉलेज से रवाना हुआ और बड़वानी के मुख्य मार्गों से होता हुआ, गलियों तथा मोहल्लों में भी गया। प्रमुख चौराहों पर ठहरकर नागरिकों से शतप्रतिशत मतदान की अपील की गई।

वाहनों के माध्यम से यात्रा करते हुए स्लोगन्स का उच्च स्वर में उद्घोष किया गया। तीन घंटे के सघन अभियान के माध्यम से ‘दिमाग की डायरी में नोट करेंगे, 17 जनवरी को वोट करेंगे’, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ ‘लोकतंत्र की पहचान, हम सभी का मतदान’, ‘मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी’ जैसे संदेश अधिकतर मतदाताओं तक पहुंचाये गये।

इस रैली में मुख्य रूप से योगदान देने वालों में दीपक अग्रवाल, रोहित मोदी, विनीत मालवीया, प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य,अनिल पाटीदार, डॉ. राहुल यादव, विनीता चौहान, उशा मुजाल्दे, पुष्पा धनगर, डॉ. दिलीप माहेश्वरी, रितु बर्फा, अरविंद बमनके, अंशुल सुलिया, आशीष, राजनंदिनी खेड़े, कोरस गेहलोत, राकेश ओसारी, लखन, उमेश राठौड़, संजय सोलंकी, अदनान पठान सम्मिलित हैं। ज्ञातव्य है कि जिले में सेंस गतिविधियों का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, उप निर्वाचन अधिकारी बी. कार्तिकेयन और सेंस के नोडल अधिकारी विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन तथा सहायक नोडल अधिकारी और कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे, धर्मेन्द्र भावसार तथा प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता के नेतृत्व में किया जा रहा है।

Previous articleबेटियों के लिये आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का विस्तार होगा : मुख्यमंत्री
Next articleविद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए ‘‘प्रेरणा संवाद‘‘ कार्यक्रम 15 से 30 जनवरी तक