विकेन्द्रीकृत जिला नियोजन वर्ष 2018-19 जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आज

0

विकेन्द्रीकृत जिला नियोजन वर्ष 2018-19 हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, जनपद अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत अशोक ओहरी एवं जिला योजना अधिकारी ए आर दास सहित जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  प्रशिक्षण में विकेन्द्रीकृत नियोजन की आवश्यकता, नियोजन निर्माण में आने वाली समस्याएं, नियोजन के मुख्य बिन्दु , सतत् विकास लक्ष्य के 17 बिन्दु, नियोजन तैयार करने में विभिन्न विभागों की भूमिका तथा तकनीकी सहायता दलों के कार्यो को विस्तारपूर्वक बताया गया।

  वर्ष 2018-19 के नियोजन तैयार करने हेतु ग्राम स्तर पर 02 दलों तकनीकी सहायता दल क्रमांक 01 एवं दल क्रमांक 02 का गठन किया गया हैं। जो कि चिन्हांकित ग्राम में ग्रामीणजनों के साथ मिलकर प्रथम दिवस में ट्रांजिट वाक द्वितीय दिवस में पी.आर.ए. तृतीय दिवस में चिन्हांकित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर सूचीवद्ध किया जाएगा नियोजन प्रक्रिया के चतुर्थ दिवस में दल क्रमांक 02 दल क्रमांक 01 के साथ मिलकर ग्रामीणजनों के सहयोग से चिन्हांकित कार्यो को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी लागत तय कर निर्धारित प्रपत्रों में भरेगें पांचवें दिवस आयोजित ग्राम सभा में उक्त कार्यो को अनुमोदन हेतु रखा जाएगा। ग्राम की आवश्यकता तथा ग्रामीणों की रूचि के आधार पर तैयार नियोजन के आधार पर जनपद स्तरीय नियोजन तथा सभी जनपद स्तरीय नियोजन के आधार पर जिला स्तरीय नियोजन तैयार किया जाएगा।

   उक्त प्रशिक्षण जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी (खण्ड स्तर अन्वेषक, जिला योजना सांख्यिकी) एवं हरीश पाण्डे (विकासखण्ड समन्वयक, म.प्र. जनअभियान परिषद) द्वारा प्रदान किया गया ।

जिला योजना अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ शर्मा को अवगत कराया गया कि ग्रामीण निकाय एव नगरीय निकाय स्तर पर दल क्रमांक 01 एव दल क्रमांक 02 को प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका हैं तथा ग्राम एवं वार्ड स्तर पर तकनीकी सहायता दलों के द्वारा विकेन्द्रीकरण नियोजन प्रणाली की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी हैं।

प्रशिक्षण में एसडीएम नंदलाल सामरथ, एसडीएम डॉ सीपी पटैल, एसडीएम ब्रजेन्द्र रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के बजाज कार्यपालन यंत्री श्री शिववंशी, कार्यपालन यंत्री श्री पवार, एच.पी.अहिरवार (सहा. सांख्यिकी अधि. दमोह) सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण उपरांत कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने समस्त अधिकारियों को जिला स्तरीय नियोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर समय पर कार्य पूर्ण करने निर्देश दियें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here