वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन,सरकार जल्द ला सकती है 100 का सिक्का

0

आरबीआई द्वारा कई नए नोट जारी करने के बाद अब जल्द ही 100 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी है। वित्त मंत्रालय ने 100 और 5 रुपये के नए सिक्के जारी करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में इसे जारी किया जाएगा।

सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे ‘DR M G Ramachandran Birth Centenary’ लिखा होगा। ऊपरी हिस्से में यह देवनागरी लिपी में लिखा होगा। सिक्के के अगल हिस्से पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति होगी और ‘सत्यमेव जयते’ अंकित होगा। 100 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम और 5 रुपये के सिक्के का वजन 6 ग्राम होगा। 100 रुपये का सिक्का चांदी (50 फीसदी), कॉपर (40 फीसदी), निकेल और जिंक (5-5 फीसदी) से मिलकर बना होगा। वहीं, 5 रुपये के सिक्के में कॉपर (75 फीसदी), जिंक (20 फीसदी) और निकेल (5 फीसदी) का मिश्रण होगा

Previous articleराजस्‍व प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर
Next articleकार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए-मंत्री श्री सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here