विधायक अनूपपुर श्री रौतेल ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए

0

अनुपपुर  – ईपत्रकार.कॉम | जिला मुख्यालय अनूपपुर में जिला प्रशासन एवं श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन स्वसहायता भवन अनूपपुर में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करना हम सबका धर्म है। दिव्यांगों की सेवा से ही मानव धर्म की पूर्ति होती है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती दुर्गा पवार, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह, समाजसेवी श्री मनोज द्विवेदी, पार्षद श्री अरुण सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी श्री संतोष बाजपेयी, सहायक परियोजना समन्वयक रमसा श्री देवेश सिंह, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, पत्रकार एवं समाजसेवी लोग, चिकित्सक तथा दिव्यांग जन एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

विधायक एवं उपस्थित अतिथियों ने लगभग 500 दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा श्रवण यंत्र, कैलीपर्स आदि का वितरण किया। दिव्यांग शिविर में डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी(मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन), डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ. एन.के. अग्रवाल (नाक, कान, गला विशेषज्ञ), डॉ. के.बी. प्रजापति (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. सी.पी. शुक्ला (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. जनक सारीवान (आंख रोग विशेषज्ञ), डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. मुकेश द्विवेदी, डॉ. शिवकुमार पाण्डेय, पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य विभाग के मीडिया सलाहकार श्री साजिद खान, श्री रामलोचन तिवारी तथा श्री सूरज प्रसाद उपस्थित थे।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here