विभागों में एचआईव्ही व्यक्ति हो तो उनके साथ समानता का व्यवहार करे

0

मुरैना  – ईपत्रकार.कॉम |देश में बढ़ती हुई एचआईव्ही के मरीजों की संख्या को देखते हुये, विभागों में इसके प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यह बात जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं नोडल अधिकारी डॉ.अनुभा माहैश्वरी ने आज जिला चिकित्सालय के ओ पी डी सभाकक्ष में कार्यशाला के माध्यम से विभागों के प्रतिनिधियों से कही। उन्होने कहा कि विभागों में एचआईव्ही व्यक्ति हो तो उनके साथ समानता का व्यवहार करे। इस अवसर पर समाज सेवी श्री प्रेमकांत शर्मा, काउन्सलर आईसीटीसी श्री जय तिवारी, श्री विनोद कुमार बंघैल, श्री राघवेन्द्र शर्मा, सहित सामाजिक न्याय, पीओडूडा, खाद्य, शिक्षा, न्यायालय आदि विभागों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये डॉ. अनुभा माहैश्वरी ने कहा कि एड्स एक ऐसा रोग है कि एकबार किसी व्यक्ति को हो जाये तो वह ठीक नहीं हो सकता, इसके लिए समय-समय पर जांच एवं दवाईयां लेना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि एड्स से घराये नहीं इसके लिए सावधानी बहुत जरूरी है। यह रोग छूआछूत से नही फैलता।

Previous articleआनंद उत्सव ‘आनंद‘ के साथ मनाया जाए – कलेक्टर
Next articleपरमात्मा से सदैव सदबुद्धि मांगो – महामंडलेश्वर श्री विवेकानन्द जी पुरी