विवेकानंद घाट को बनाएंगे नि:शक्तजनों के लिए बाधारहित : कलेक्टर

0

होशंगाबाद- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में जिला स्तरीय लोकल लेवल कमेटी एवं निराश्रित निधि समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा कि देश में ऐक्सेसिबल इंडिया कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों को नि:शक्तजनों के लिए बाधारहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में कार्य करते हुए होशंगाबाद में विवेकानंद घाट को बाधारहित बनाया जाएगा। यहां पर नि:शक्तजनों के लिए रैंप का निर्माण कर नर्मदा तक पहुंचने का मार्ग सुगम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। अन्य सार्वजनिक स्थलों विशेषकर शासकीय कार्यालयो को भी बाधारहित बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को नि:शक्तजनों के यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर न लगने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को शीघ्र शिविर आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक में वृद्धजनों के लिए 200 सीटर वृद्धाश्रम बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने इसके लिए शीघ्र भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई तथा निराश्रित निधि खाते की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती प्रमिला वाईकर एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleआज का पंचांग : 19 सितम्बर, 2017 मंगलवार आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्दशी
Next articleजिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here