वैट में कटौती के बाद दिल्ली में कैमरी हाइब्रिड, सियाज, अर्टिगा सस्ती हुईं

0

राजधानी दिल्ली में टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड और मारुति सुजुकी इंडिया की मिडिल सेग्मेंट की सेडान सियाज और एमपीवी अर्टिगा के दाम घट गए हैं. इन वाहनों के डीजल संस्करणों में माइक्रो हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों पर वैट घटा दिया है.

दिल्ली में वैट की दर 12.5 से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने के बाद टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड के दाम 2.3 लाख रुपये कम हो गए हैं. पहले इस कार की कीमत 33.2 लाख रुपये थी जो अब दिल्ली शोरूम में घटकर 30.9 लाख रुपये रह गई है.

इसी तरह वैट कटौती के बाद दिल्ली में मारुति की सियाज की कीमत में 68,534 रुपये तक की कटौती होगी. इसके विभिन्न संस्करणों के दाम अब 7.68 से 9.59 लाख रुपये होंगे. पहले इनकी कीमत 8.23 लाख से 10.28 लाख रुपये थी. वहीं हाइब्रिड तकनीक वाली अर्टिका की कीमत में 61,891 रुपये तक की कमी आएगी. अब इस कार की कीमत 7.08 लाख से 8.66 लाख रुपये रह गई है. पहले दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 7.58 लाख से 9.28 लाख रुपये के बीच थी.

Previous articleघरेलू प्रदर्शन से खिलाड़ियों के टीम में चयन को देखकर अच्छा लगता है : गावस्कर
Next articleआंगनवाड़ी में ऑनलाइन तड़का, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का ई-लर्निंग पोर्टल शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here