वैश्विक मंदी से निपटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी: जेटली

0

वैश्विक मंदी इस वक्त पूरी दुनिया में एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिससे बाहर आने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीजिंग की यात्रा पर गए भारतीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी को रोकने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास आवश्यक है।

उन्होंने कहा, “अगले दशकों में दुनिया को इस अंतर को भरने के लिए करोड़ों डॉलर की आवश्यकता होगी। मैं ऐसा मानता हूं कि अगर दुनिया को वर्तमान वैश्विक मंदी से बाहर निकालना है तो उसमें बुनियादी ढांचों का विकास बहुत महत्वपूर्ण हैं।”

जेटली ने कहा कि वैश्विक मंदी के इस दौर में भी हम लगातार सतत विकास कर रहे हैं क्योंकि यहां का बुनियादी ढांचा बहुत मजबूत है हालांकि इसका अंतर बहुत ज्यादा है।

Previous articleग्वालियर में बनेगा दिव्यांगों के लिये नेशनल स्पोर्टस सेंटर
Next articleसीमा पर जवान मारे जा रहे हैं RSS इफ्तार पार्टी मना रहा हैः कपिल सिब्बल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here