वो जितनी गालियां देंगे, हमारे लिए उतना ही अच्छा-ममता बनर्जी

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के यूथ विंग के सदस्यों की टिप्पणी पर संसद में मंगलवार को हंगामा देखने को मिला, वहीं ममता बनर्जी ने इस पर कोई सीधी प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा. बता दें कि अलीगढ़ में बीजेपी के यूथ विंग के नेता योगेश वार्ष्णेय ने कहा था कि जो भी ममता बनर्जी का सिर काट कर लाएगा उसे 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. वार्ष्णेय का ये बयान ऐसे वक्त में आया था जब पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस पर लाठीचार्ज का मामला सुर्खियों में था.

बीजेपी का नाम लिए बिना ममता ने कहा, ‘मुझे कई तरीकों से अपशब्द कहे जाते हैं लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं देती. ये मेरे लिए आशीष की तरह है. जितना वो मुझे गालियां देंगे, उतना ही ज्यादा हम समृद्ध होंगे.’

ममता ने कहा, ‘मैं सिर्फ सर्वशक्तिमान से प्रार्थना ही कर सकती हूं कि उन्हें क्षमा कर दें, वो नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं. उन्हें किसी तरह की तवज्जो देने की जगह अनदेखा करना चाहिए.’ ममता ने आगाह किया कि राजनीति में बुनियादी गरिमा बनाए रखनी चाहिए. मुर्शिदाबाद में एक प्रशासनिक बैठक में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि राजनीति संस्कृति, गरिमा और मानवता के बारे में ही सब कुछ है.

बंगाल में रामनवमी और हनुमान जयंती के आयोजनों को लेकर छिड़ी बहस के बीच ममता ने बीजेपी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ममता ने कहा, ‘अगर वो सवाल करते हैं कि मैं दरगाह या मंदिर क्यों जाती हूं तो मैं हजार बार वहां जाऊंगी. वो हैं कौन मुझ से सवाल करने वाले.’

ऐसे वक्त में जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है, तब ममता ने बीजेपी को चेताया कि कौन क्या खाए और क्या नहीं, ये तय करने का अधिकार उसे नहीं है. ममता ने कहा, ‘क्या ये वो तय करेंगे कि लोग क्या खाएंगे. क्या आदिवासी और ईसाई इस तरह का मीट (बीफ) नहीं खाते. यहां तक कि कुछ हिंदू भी ये खाते हैं. सिर्फ इसलिए एक राजनीतिक दल सत्ता में है तो उसे ऐसी चीजें तय करने का अधिकार नहीं मिल जाता.’

Previous articleसोने का ये तरीका कर देगा आपको लक्ष्मी और सरस्वती की कृपा से दूर
Next articleUS ने अफगानिस्तान में गिराया 10 हजार किलो का बम, मारे गए IS के 36 आतंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here