शत्रु ताकतों के बावजूद देश आगे बढ़ रहा है : पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत में कुछ बात है जिसके चलते शत्रु ताकतों के बावजूद देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने यह बात ऐसे दिन कही जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दो जवानों का सिर कलम कर दिया।

प्रधानमंत्री ने दार्शनिक रामानुजाचार्य पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इकबाल की पंक्तियां सुनाईं, ‘कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जमां हमारा।’ उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों में विश्व का नक्शा बदल गया लेकिन भारत का नक्शा नहीं बदला है। इस दौरान कई देश मिट गए हैं लेकिन हमारा भारत, हमारा हिंदुस्तान सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार उन कमजोरियों और मजबूरियों को देख रही है जो हमें पीछे ले जाते हैं। प्रधानमंत्री ने जाति और धर्म के आधार पर छुआछूत की प्रथा का विरोध करने के लिए रामानुजाचार्य को याद किया।

Previous articleरिजल्ट के बाद बच्चों को डिप्रेशन से रोकें
Next articleचम्बल एक्सप्रेस-वे- बनेगा श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले की जीवन रेखा -श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here