शहरी आजीविका मिषन के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण संपन्न

0

कटनी – ईपत्रकार.कॉम |भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान् कटनी के द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नागरिकों को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करते हुये जीवनस्तर में सुधार लाने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान व्यवसाय से संबंधित जानकारी भी दी गई। जिससे वे सफल उद्वमी बन सकें। वहीं विभिन्न खेलों के माध्यम से व्यवसाय को और अधिक बढ़ाने की जानकारी भी प्रशिक्षण के दौरान दी गई।

प्रशिक्षण समापन अवसर पर प्रशिक्षण लेने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जिसके बाद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को बैंकों से सुचारू रूप से खाते को आदान प्रदान करने के बारे में तथा ऋण दस्तावेज बैंक में कैसे प्रस्तुत करना है बताया गया। इसी के साथ शासकीय ऋण से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर एकता अग्रवाल, राज्य आजीविका मिशन की अनामिका पटेल, सहित आरसेटी संचालक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here