शहीदों के सम्मान में आदिवासी मेला कार्यक्रम संपन्न

0

सिवनी- (ईपत्रकार.कॉम) |ग्राम टुरिया विकासखंड कुरई में आज जंगल सत्याग्रह में शहीद हुए शहीदों के सम्मान में आदिवासी मेला कार्यक्रम का आयोजन सांसद श्री बोधसिंह भगत के मुख्य आतिथ्य एवं बरघाट विधायक श्री कमल मर्सकोले की अध्यक्षता में किया गया। जंगल सत्यागृह के समय 9 अक्टूबर 1930 को शहीद हुए श्रीमति मुड्डोबाई, श्रीमति रैनोबाई, श्रीमती देभोबाई, श्री बिरजू भोई की याद में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा वर्ष 2011 में की गई घोषणानुसार यह मेला प्रति वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है।

शहीद स्मारक स्थल टुरिया में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियो द्वारा शहीदों के परिजन में से छब्बीलाल को अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी पद का नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी व स्टॉल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां प्राप्त की। विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी जिनमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मत्स्य पालन विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, श्रम विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग, महिला सशक्तिकरण, पशुपालन विभाग आदि विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, पूर्व विधायक सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक में दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया।

Previous articleहाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
Next articleप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here