शादी का कार्ड भेजिए और तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद पाइए

0

शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़ों को अब भगवान वेंकटेश का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। इसके लिए उन्हें शादी का कार्ड मंदिर के पास भेजना होगा। मंदिर प्रशासन ईश्वर के आशीर्वाद के रूप में उन्हें डाक के जरिये ‘थलमबरालु’ (पवित्र चावल) भेजेगा। इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी तलारी रवि ने बताया कि भगवान का आशीर्वाद चाहने वालों को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से हल्दी लगा चावल भेजा जाएगा। इस पवित्र चावल का उपयोग भगवान की दैनिक पूजा ‘कल्याणोत्सवम’ में किया जाता है। इस मुफ्त योजना का लाभ नव विवाहित भी पा सकते हैं।

भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए माता-पिता या शादी करने जा रहे जोड़ों को ‘कार्यकारी अधिकारी, टीटीडी केटी रोड, तिरुपति-517501’ के पते पर शादी का कार्ड भेजना होगा। इस सेवा के लिए टीटीडी की एक खास विंग बनाई गई। शादी का कार्ड मिलने पर जोड़ों की खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ भगवान का आशीर्वाद भेजा जाएगा।

Previous articlePM की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करने पर Paytm और जियो को नोटिस
Next articleशशिकला के शपथग्रहण पर मंडरा रहा अनिश्चितता का बादल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here