शादी के बाद रखना है अपने पार्टनर को खुश तो करें ये छोटा सा काम

0

अगर आप खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी पार्टनर को खुश रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसी बात को बड़े-बुजुर्ग कहते आए हैं।

अगर पत्नी खुश होगी तो घर का माहौल भी प्यार और खुशहाली से भरा रहेगा। वैसे ये बात कहने में तो बहुत आसान है कि बीवी को खुश रखो पर ये करना आसान नहीं है। अक्‍सर यह समझ नहीं आता कि क्‍या करें कि मैडम खुश हो जायें। तो हम आज आपको बताते हैं वो आदतें जिन्हें अपनाने से आपकी पत्नी यकीनन खुश हो जायेगी।

  • हमेशा अपनी पत्‍नी से सम्‍मानपूर्वक बात करें और उसका दिल दुखाने से बचें। जब वो अपना कोई प्‍वाइंट ऑफ व्‍यू रख रही होती हैं हम कह देते हैं, जाओ जरा चाय बना लाओ, ये बात ठीक नहीं उन्‍हें इससे चोट पहुंच सकती है।
  • साथ घूमने की आदत डालें। आप सोच सकते हैं एक वॉक से क्‍या होगा पर ये छोटा सा सफर आपकी जिंदगी के पूरे सफर को खुशनुमा बना सकता है। चंद कदमों में ही ढेर सारी खुशियों का तोहफा आप उन्‍हें दे देते हैं। ये वो क्‍वालिटी टाइम है जो सारी जिम्‍मेदारियों और दखलअंदाजियों से अलग सिर्फ आप दोनों का है, और यही तो वो आपसे चाहती हैं।
  • कभी टीवी को छोड़ बीवी से नजर मिलाइये। मुद्दा वही क्‍वालिटी टाइम का है। किसी शाम ऑफिस लौट कर टीवी देखते हुए चाय पीने का रुटीन छोड़ कर बीवी से बात करते हुए चाय पीने का समय निकाला कीजिए।
  • कभी बेड टी आप बना कर पिलाइये और देखिए अगले एक हफ्ते तक घर का माहौल कैसे लाइवली बना रहता है। बस एक संडे सुबह की चाय और महीना भर खुशियां क्‍या लगता है, वैसे डील बुरी तो नहीं है।
  • दूसरों के सामने पत्‍नी की तारीफ करने की आदत बनाइये और उनके प्रति सकारात्‍मक रवैया रखिए। देखिए कैसे आपके दोस्‍तों की आवभगत में आपकी पत्‍नी पूरे तन-मन से लगी रहेंगी।
Previous articleगौ पूजन से दूर होगा पितृदोष, नहीं होगी आर्थ‍िक तंगी
Next articleसहारनपुर दंगे पर अखिलेश ने BJP को घेरा, छुट्टियां भी निशाने पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here