शासकीय कर्मचारियों में वर्क लोड का तनाब कम करने की कोशिशे की जायेंगी

0

मुरैना – (ईपत्रकार.कॉम) |म.प्र.शासन द्वारा एक आनन्दम विभाग की स्थापना की है। इसके माध्यम से शासकीय कर्मचारियों में वर्क लोड का तनाब कम करने की कोशिशे की जायेंगी। इसके तहत मुरैना जिले से श्री रवि गुप्ता और श्री राजबीर सिंह को भोपाल द्वारा प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। इनके द्वारा गत दिवस कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सायं 4 बजे अधिकारियो/ कर्मचारियों ने बैठक कर अपने अपने विचार शेयर किये।

इसके बाद प्रशिक्षक श्री रविगुप्ता और श्री राजबीर सिंह ने भी राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नुस्खे भी बतायें और कहा कि शीघ्र माह में दो दिन आनन्दम के लिए चयनित किये जायेंगे।

Previous articleरीवा की विश्व में पहचान सफेद बाघ से होती है-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
Next article‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ के तहत 11 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकेंगे पंजीयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here