शासन के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रथम दिवस सम्पन्न

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को ई गवर्नेंस के प्रति सुग्राही बनाने और उनमें सूचना प्रौद्योगिकी की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा आई टी क्षमता संवर्धन परियोजना ई दक्ष लागू की गई है। शासन के निर्देशानुसार समस्त पदों पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालक, भृत्य आदि को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाना है। इस हेतु समस्त जिला अधिकारी, कार्यालय प्रमुख को कम्प्यूटर एवं यूनीकोड में जागरूकता हेतु अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 अक्टूबर को किया गया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री प्रशांत तिवारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

4 अक्टूबर 2017 को भी ई दक्ष केन्द्र, बी आर सी भवन के भूतल में स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मण्डला में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर 2017 को अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मण्डला, वाणिज्यकर अधिकारी मण्डला, प्राचार्य आई टी आई मण्डला, जिला परियोजना समन्वयक मण्डला, जिला रोजगार अधिकारी मण्डला, सहायक श्रमायुक्त मंडला, प्राचार्य पीजी कॉलेज मण्डला, प्राचार्य गर्ल्स कॉलेज मण्डला, उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं सेवा विभाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डला, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग मण्डला एवं वन मण्डलाधिकारी मण्डला आदि को प्रशिक्षण 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here