शासन के सभी आयोजनों में समस्त शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है – कलेक्टर

0

सीहोर- (ईपत्रकार.कॉम) |सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सूदखारों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें, लाइसेन्स लेकर कार्य करने वाले यदि निर्धारित दर से अधिक सूद वसूल रहे हों तो लाइसेन्स निरस्त कर एफआईआर भी दर्ज कराएं।

कलेक्टर ने बैठक से ही नगरपालिका सीहोर को बस स्टेण्ड पर चल रहे अमृत योजना कार्य के निरीक्षण हेतु भेजा तथा वहां सभी सुरक्षा नियमों की अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन के सभी आयोजनों में समस्त शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने प्याज के भुगतान की स्थिति जानते हुए सभी पंचायतों को वाय-फाय सिस्टम से जोडने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में अनिधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को कहा कि सभी विकासखंड मुख्यालयों पर प्रति मंगलवार कैम्प आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिजनक निराकरण सुनिश्चित कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here