शिक्षक दिवस सम्मान समारोह संपन्न

0

सीहोर- (ईपत्रकार.कॉम) |विधायक श्री सुदेश राय की अध्यक्षता एवं श्री मोहनलाल चेयरमेन उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर के मुख्य आतिथ्य में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर स्कूल शिक्षा विभाग सीहोर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में 5 सितम्बर को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैघ ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने गुरूओं का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रगति के पथ पर आगे बढते रहने कि प्रेरणा प्रदान की।कार्यक्रम में श्री मोहन लाल चेयरमेन ने शिक्षकों की परिभाषा को अपने शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शाल एवं श्रीफल देकर अतिथियों के द्वारा किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक
कार्यक्रम में जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें श्रीमती शैलजा जोशी शिक्षक, श्रीमती उषा वर्मा शिक्षक, श्री विश्राम सिंह सहायक शिक्षक, श्री देवकरण वर्मा सहायक शिक्षक, श्रीमती सुंदरी मेधानी सहायक शिक्षक, श्री कमल सिंह प्रधानाध्यापक, कु. शहनाज खान शिक्षक, श्रीमती पुष्पा दुबे प्रधानाध्यापक, श्री रामचरण मालवीय प्रधानाध्यापक, श्रीमती प्रेमा राजपूत, श्री राजेन्द्र दीक्षित शिक्षक, श्री लाडसिंह परमार प्रधानाध्यापक, श्री पूरन सिंह खेलवाल प्रधानाध्यापक, श्री फूलसिंह ठाकुर शिक्षक, श्री उमराव सिंह शिक्षक, श्री राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक, श्री कन्हैयालाल सिसोदिया प्रधानाध्यापक, श्री उमराव सिंह ठाकुर शिक्षक, श्रीमती रत्ना देवी मानवास सहायक शिक्षक, श्री श्यामनारायण शर्मा प्रधानाध्यापक, श्री कचरू सिंह बकोदिया प्रधानाध्यापक शामिल है।

इस अवसर पर सरिता राठौर, नीना दुबे, टी गौरी, व्ही एन पाल, अशोक दुबे, माधव सिंह यादव, संजय सक्सेना, आशीष शर्मा, सतीश त्यागी, प्रदीप नांगिया, दीपक बिसोरिया, अरूशेन्द्र शर्मा, दिलीप राठौर, एच एन मिश्रा उपस्थित थे। अंत में आभार श्री आलोक शर्मा ने व्यक्त किया।

Previous articleनामांतरण, बटवारे के राजस्‍व प्रकरणों को शीघ्र पूरा करें-श्री बी.एस.जामोद
Next articleविश्व में भारत की साख निरंतर बढ़ती जा रही है: योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here