शिवसेना की उड्डयन मंत्री से बदसलूकी, कहा- कोई फ्लाइट नहीं उड़ने देगे

0

लोकसभा में आज नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू के बयान पर शिवसेना सदस्य इतने उग्र हो गए। उन्हाेंने राजू के साथ धक्कामुकी की, जिसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को उनका(राजू) रक्षा कवच बनना पड़ा। दरअसल, रवींद्र गायकवाड़ ने पिछले दिनों एयर इंडिया के कर्मचारियों के साथ हुए विवाद के बाद उनकी विमान यात्रा पर रोक लगाए जाने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से यह प्रतिबंध हटाने और उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से कुछ धाराओं को हटाने की मांग की। इस पर राजू ने कहा कि विमान में यात्रा करते वक्त हर कोई यात्री होता है और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। विमान एक मशीन है, जो यात्रियों को लेकर उड़ता है और सुरक्षा से कतई समझौता नहीं किया जा सकता। वहीं, इस मुद्दे पर शिवसेना सांसद व केंद्र में मंत्री अनंत गीते ने साफ धमकी दी कि अगर ये मामला नहीं सुलझा तो मुंबई को कोई फ्लाइट नहीं उड़ने दी जाएगी।

भाजपा सदस्यों ने राजू के पास बनाया घेरा
उनके इस जवाब से शिवसेना सदस्य भड़क गए और उन्होंने राजू की सीट के पास पहुंचकर उन्हें घेर लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, राज्य मंत्री एस एस अहलुवालिया, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और जयंत सिन्हा सहित कई मंत्री एवं भाजपा के सदस्यों ने राजू के पास पहुंचकर घेरा बना लिया। हंगामे के बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर 45 मिनट तक स्थगित कर दी। इसके बावजूद शिवसेना सदस्य हंगामा करते रहें। इस बीच ईरानी ने गीते को समझाया, जिसके उपरांत गृह मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें(गीते) सदन से बाहर ले गए।

Previous articleनवमी को ऐसे करें कन्‍या पूजन, धन-धान्‍य से भर देंगी मां
Next articleमौसम का अजीब रुख, कश्मीर में 14 साल बाद अप्रैल में हुआ हिमपात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here