शिविर में श्री सोलंकी ने मप्र मानव अधिकार दिवस पर महिलाओं तथा बच्चों के कानून में दिए गए अधिकारों के बारे में बताया

0

खरगौन – (ईपत्रकार.कॉम) |ग्राम रणगांव के महिष्मति एज्यूकेशन इंस्टीट्यूट हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं चतुर्थ जिला अपर न्यायाधीश श्री सुभाष सोलंकी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री राजेश गुजराथी, श्री हरिश त्रिपाठी, गोविंदा मुजाल्दे, संजय जैन, प्रमोद बिल्लौरे, स्कूल प्राचार्य श्री संदीप खांडे सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शिविर में श्री सोलंकी ने मप्र मानव अधिकार दिवस पर महिलाओं तथा बच्चों के कानून में दिए गए अधिकारों के बारे में बताया। इस अवसर पर मानव अधिकार विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 12 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही श्री सोलंकी ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण कर मानव अधिकार के संबंध में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here