श्रीलंका की मेरी यात्रा मजबूत संबंधों को दर्शाती है : PM मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से शुरू होने वाली श्रीलंका की उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘मजबूत संबंधों’’ का एक प्रतीक है और यह बौद्ध धर्म की सांझा विरासत को सामने लाती है। इस 2 दिवसीय यात्रा के दौरान वह बौद्ध धर्म के अनुयायियों के सबसे बड़े उत्सव अंतर्राष्ट्रीय बैसाख दिवस समारोह में भाग लेंगे, भारतीय सहयोग से बने एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और भारतीय मूल के तमिल समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। उन्होंने श्रीलंका की यात्रा से कुछ ही घंटों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि यह 2 वर्षों में वहां की मेरी दूसरी द्विपक्षीय यात्रा होगी जो हमारे मजबूत संबंध का संकेत है।

मोदी ने लिखा कि मेरी यात्रा के दौरान मैं कोलंबो में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय बैसाख दिवस समारोह में शिरकत करूंगा जहां मैं बौद्ध धार्मिक नेताओं, विद्वानों और धर्मशास्त्रियों से वार्ता करूंगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के साथ इन समारोहों में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में उनकी पिछली यात्रा में उन्हें सदियों से बौद्ध धर्म के अहम केंद्र और यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल अनुराधापुर जाने का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि इस बार, मुझे कैंडी में श्री दलादा मलिगवा पवित्र स्थान पर प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा।

Previous articleआप बेहतरीन लोग हैं, यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : जस्टिन बीबर
Next articleऐसे पहने काला डोरा कुछ ही दिनों में चमक जाएगी आपकी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here