श्रीलंका के साथ अपने रिश्तों को भारत बहुत महत्वपूर्ण मानता है-PM मोदी

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि श्रीलंका के साथ भारत अपने रिश्तों को महत्वपूर्ण मानता है तथा इन्हें और सुद्दढ़ बनाने का इच्छुक है। मोदी ने यह बात भारत यात्रा पर आये श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापना से कही जिन्होंने आज प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के साथ अपने रिश्तों को भारत बहुत महत्वपूर्ण मानता है। दोनों देशों के बीच संबंध काफी गहरे और व्यापक हैं।

भारत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और व्यापक तथा मजबूत करने की इच्छा रखता है। प्रधानमंत्री ने इस साल मई में बैसाक अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उनकी श्रीलंका यात्रा को याद किया और मारापना को श्रीलंका के विदेश मंत्री का पद संभालने के लिए बधाई दी। तीन दिन की भारत यात्रा पर आये मारापना ने इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भी साथ द्विपक्षीय बैठक की और आपसी सहयोग के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here