संबंधित समस्त शिकायतों की समीक्षा कर उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाये-कलेक्टर डॉ.शर्मा

0

दमोह- (ईपत्रकार.कॉम) |समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कहा है आगामी समाधान ऑनलाइन चयनित विषयों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गई थी। जिसमें समस्त विभागों की जिले में 500 दिवसों से अधिक लंबित शिकायतों का विषय जोड़ा गया है। संबंधित समस्त शिकायतों की समीक्षा कर उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा भू अर्जन विभाग द्वारा भूअर्जन के मुआवजे से संबंधित, धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न होने, जारी होने में विलम्ब होने, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नवीन गैस कनेक्शन से संबंधित, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा शिष्यवृत्ति, छात्रवृत्ति प्राप्त न होना, विलम्ब से प्राप्त होना, निर्धारित दर से प्राप्त न होना, एकीकृत बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित संचालित न होने, समय पर ना खुलने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समय पर न आने, लम्बे समय से अनुपस्थित रहने तथा सभी विभाग द्वारों जिले में 500 दिवस से अधिक लंबित एवं आंशिक रूप से बंद शिकायतों की स्थिति के संबंध में समीक्षा अगले समाधान ऑनलाइन में की जायेगी।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here