संसद में टूटी मर्यादा: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर फेंके कागज

0

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर संसद में जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर कागज के टुकड़े फाड़कर फेंक दिए। इससे गुस्साई लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। अक्षय यादव सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भतीजे और पार्टी के पूर्व महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं।

जानकारी मुताबिक लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सदन में कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान जब सदस्यों उनकी बात नहीं मानी तो महाजन लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर आसन से उठकर जाने लगीं, तभी अक्षय यादव ने कुछ कागज आसन की तरफ उछाले जिसमें से एक कागज अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर भी आकर गिरा। बताया जा रहा है कि अक्षय यादव के इस व्यवहार के खिलाफ सुमित्रा महाजन कार्रवाई कर सकती हैं। वह अक्षय यादव को कुछ दिन के लिए या फिर पूरे सत्र के लिए प्रतिबंधित कर सकती हैं, यह पूरी तरह से लोकसभा स्पीकर पर निर्भर करता है।

Previous articleप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात
Next articleप्रदेश और जनता की बेहतरी के लिये प्रशासन और जन-प्रतिनिधि टीम के रूप में काम करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here