सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभायें – कलेक्टर

0

 दतिया – (ईपत्रकार.कॉम) |माता रतनगढ़ मंदिर पर आगामी शरदीय नवरात्रि मेला दिनांक 21 से 30 सितम्बर 2017 एवं आगामी दीपावली दौज मेला 20, 21, 22 अक्टूबर 2017 में लगभग 25 से 30 लाख श्रृद्धालु देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री मदन कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभायें कही भी किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर पर शरदीय नवरात्रि एवं दीपावली दौज पर श्रृद्धालुओं हेतु सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करें।
  

यह प्रमुख मार्ग है माता रतनगढ़ मंदिर पर पहुंचने के लिए 

  • झांसी, दतिया, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग।
  • झांसी उनाव, कामद, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग।
  • समथर, पंडोखर, इन्दरगढ़ रतनगढ़ मार्ग।
  • नदीगांव, रावतपुरा, चौरई, असबार, सेवढ़ा, रतनगढ़ मार्ग।
  • ग्वालियर बेहट, रनगंवा, रतनगढ़ मार्ग।
  • ग्वालियर पिछोर, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग।
  • ग्वालियर, देवगढ़ रतनगढ़ मार्ग।
  • ग्वालियर, डबरा, गोराघाट, इन्दरगढ़ रतनगढ़ मार्ग।
  • शिवपुरी दतिया, इन्दरगढ़ रतनगढ़ मार्ग।
  • भिण्ड, मौ, मंगरौल, ग्यारा लोकेन्द्रपुर रतनगढ़ मार्ग।
  • दबोह आलमपुर, भगुवापुरा रतनगढ़ मार्ग।
  • लहार, बरा, सेवढ़ा रतनगढ़ मार्ग।
  • भाण्डेर, पंडोखर, इन्दरगढ़, रतनगढ़ मार्ग।
  • अन्य स्थानीय मार्ग शामिल है।

    कलेक्टर द्वारा जो निर्देश दिए गए है उनमें इन मार्गो को दुरूस्त कराने, बैरियर एवं चैकिंग पाईट लगाए जाने, ओवर लोड एवं डबल ट्राली को सख्ती से रोकने, दो पहिया वाहनों में दो से अधिक व्यक्ति न बैठने तथा हैलमेट लगाकर चलने, हथियार एवं विस्फोटक सामग्री के अलावा नशे की हालत में वाहन न चलाने को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए है। इस मार्गो में मार्गो पर पेयजल, छाया, भोजन के लिए स्थाई ढाबा, होटल, चिकित्सा प्रबंध, व्यापक प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here