सभी आवश्यक कार्यवाहियां किसानों के हित में हों- कमिश्नर

0

शहडोल- (ईपत्रकार.कॉम) |कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम.शर्मा ने शहडोल जिले के ग्राम खैरा कंदोहा और रामपुर बटुरा के किसानों को मुआवजे का वितरण एवं पात्रता के अनुसार एसईसीएल में नौकरी देने लिये आवश्यक कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहा है कि सभी आवश्यक कार्यवाहियां किसानों के हित में हों। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिये कि जिन प्रकरणों में मुआवजा वितरण में विलंब हो रहा है या मुआवजा स्वीकृत नहीं हुआ है ऐसे प्रकरणों की स्वीकृति के लिये कलेक्टर शहडोल स्मरण पत्र भेजें। कमिश्नर ने कहा कि ग्राम खैरहा कंदोहा और रामपुर बटुरा के किसानों को मुआवजा वितरण में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए और विलंब नहीं होना चाहिए।

किसानों को पात्रता के अनुरूप मुआवजा राशि और नौकरी पात्रता के अनुसार मिलना चाहिए। कमिश्नर श्री बी.एम.शर्मा आज ग्राम खैरहा कंदोहा और रामपुर बटुरा में एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री लोकेश कुमार जांगीड़, प्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर श्री बी.चौधरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। बैठक में किसानों ने बताया कि 2011 में भूमि अधिग्रहण किया गया था, अब भूमि कृषि योग्य नहीं रह गई है, क्षेत्र की लगभग 810 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है तथा 356 किसान इससे प्रभावित हुये हैं, किसानों ने मांग की कि उन्हें मुआवजे का वितरण किया जाये तथा पात्रता के अनुसार शासकीय सर्विस भी मुहैया कराई जाये। जिस पर प्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर ने बताया कि मुआवजा स्वीकृति की कार्यवाही शासन स्तर पर अपेक्षित है, शासन स्तर से स्वीकृति मिलते ही मुआवजा राशि का वितरण सुनिश्चित कर लिया जायेगा। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।

Previous articleरोहिंग्या मुस्लिमों को वापस ले म्‍यांमार-शेख हसीना
Next articleकेंद्र से सलाह-मशविरे का मतलब है योजना को सालों के लिए लटकाना- मनीष सिसोदिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here