सभी के सहयोग से प्रत्याशी के चुनावी व्यय पर सतत् रखी जायेगी नजर – व्यय प्रेक्षक श्री गुप्ता

0

बड़वानी  – ईपत्रकार.कॉम |नगर निकाय निर्वाचन में खड़े होने वाले प्रत्येक अध्यक्ष पद प्रत्याशी की व्यय सीमा नगर पालिका परिषद में 6 लाख रुपये एवं नगर परिषद में 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशी द्वारा किये जाने वाले व्यय का सही-सही हिसाब दर्ज हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने कई व्यवस्थाए व निगरानी टीमो का गठन किया है। इसलिए गठित सभी टीमो के सदस्य आपसी सामंजस्य से कार्य करे व निर्धारित प्रक्रिया अनुसार दूसरी टीम को भेजे जाने वाले फार्मो, रिपोर्टो का आदान-प्रदान समय पर करे।

बड़वानी नगर निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गए व्यय प्रेक्षक श्री गुप्ता ने उक्त बाते व्यय निगरानी हेतु गठित टीमो के सदस्यो से कही। गुरूवार को कलेक्ट्रेट बड़वानी में आयोजित इस बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री गुप्ता ने नोडल अधिकारी एवं अनुवीक्षण सेल तथा सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति, जिला स्तर पर बनाये गए कन्ट्रोल रूम, वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन दलो का गठन, स्थैतिक दल, उड़न दस्तो का गठन, एमसीएमसी का गठन व केबल चेनल की रिकार्डिंग व्यवस्था तथा पेड न्यूज पर हुए व्यय को संबंधित प्रत्याशी के व्यय में शामिल कराने हेतु की जाने वाली कार्यवाही, निर्वाचन व्यय लेखा दर की सूची, अभ्यर्थी को पृथ्क खाता खोलने हेतु दिये जाने वाले आदेश, नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी द्वारा दिये जाने वाले शपथ पत्र, अभ्यर्थी द्वारा दैनिक व्यय लेखा पंजी का संधारण आदि पर नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान व्यय प्रेक्षक को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तेजस्वी एस नायक ने भी जिले में चल रही निर्वाचन संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

Previous articleबालिकाओं और महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस के लिये विशेष अभियान – मंत्री श्रीमती चिटनिस
Next articleस्कूल बसों की जांच स्कूलों में ही करें न कि सड़क पर बस को रोककर करें- कलेक्टर श्री सिंह