सभी को बेटियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगाः विधायक टीकमगढ़

0

टीकमगढ़ – (ईपत्रकार.कॉम) |भारत देश की बेटियों में अपार क्षमतायें हैं, बस उन्हें आगे बढ़ने के अवसर की जरूरत है। आज हमारे देश की बेटियां सेना, खेल, विज्ञान, उद्योग आदि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखा रहीं हैं। यह बात केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने नगर के उत्सव भवन प्रांगण में आयोजित बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ सप्ताह के समापन अवसर के दौरान कही। उन्होंने कहा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये ऐसे कार्यक्रम सतत् चलते रहना चाहिये। डॉ. कुमार ने कहा कि आज हमारे देश की बेटी निर्मला सीतारमण बखूवी देश की रक्षामंत्री के दायित्व का निर्वाह कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों को जब अवसर मिलता है तो वह किसी भी क्षेत्र में काम कर रहीं हों वे जिम्मेदारी से अपना काम करते हुये अपने जिले और देश तथा प्रदेश का नाम रोशन करती हैं।

सभी को बेटियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा
कार्यक्रम में टीकमगढ़ विधायक श्री केके श्रीवास्तव ने कहा कि हम बेटियों को आगे बढ़ने की जितनी प्रेरणा देते हैं वह उससे भी आगे बढ़कर दिखाती है और देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल, विज्ञान एवं सेना के क्षेत्र में भी हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में हम सब को बेटियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा।

बेटियों को कमजोर नहीं समझें समाज में यही प्रेरणा देने की जरूरत
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में हम बेटा-बेटी में फर्क नहीं रखें तथा बेटियों को कमजोर नहीं समझें समाज में यही प्रेरणा देने को यह 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान चलाया गया है। इससे बेटियों के परिजनों एवं समाज में भी बेटियों को आगे बढ़ाने के प्रति जागरूकता आये और वे अपनी बेटियों का कैरियर बनाने के प्रति सचेत रहेंगे तो निश्चित ही हमारी बेटियों का भविष्य अच्छा बनेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर अतिथियों द्वारा बेटियों के पैर पूजन एवं उन्हें माला पहना कर किया गया। अंत में पांच लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को प्रमाण पत्र दिये गये। इसके पश्चात जिले की होनहार बेटियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कु. शिवांगी वर्मा, कु. प्रिया सिंह, कु. वर्षा यादव, कु. मोनिका यादव, कु. वैदेही नायक, कु. बैष्णवी पिपरसानिया, कु. खुशबू रैकवार, कु. तमन्ना बानो, कु. नूरबानो, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, श्रीमती दीपा पाठक, श्रीमती पूनम गुप्ता, कु. सोनिया जैन, कु. कीर्ति असाटी, श्रीमती धनवंती अहिरवार, श्रीमती संध्या सोनी, श्रीमती रोशनी शर्मा, श्रीमती बानो बैना, कु. नीतू यादव तथा कु. सोनल जैन को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरि गोस्वामी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गिरि गोस्वामी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती शशिकला होण्डा, जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री डी एस मीना, सहायक संचालक श्री आशीष जैन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री दिनेश दीक्षित सहित अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकायें उपस्थित रहीं।

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here